चलीये जानते साइकिल की प्राइस और स्पेसिफिकेशनस्👇👇👇 👇👇👇
कम्पनी ने Tresor E-cycle को ₹55999/ की शुरुआती कीमत में लांच की हैं।
आप Tresor E-cycle को सिर्फ ₹999/ कि कीमत पर वुक कर सकते हैं। और इस की डिलीवरी जनवरी कि आखिर में स्टार्ट हो सकती हैं।
Voltrix Mobility के CEO and founder ने कहा हमारे देश को एक स्वस्थ "युवा भारत" बनाने के लिए इलैक्ट्रिक से चलने वाली साइकिलों की बहुत आवश्यकता है।
इस इलैक्ट्रिक साइकिल में कम्पनी ने 250-Watt की मोटर रिमूबेवल लिथियम आयन बैटरी दी है। इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 60-80 किमी की रेंज मिलती हैं। वहीं इसकी टोप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे की हैं।